Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeराजनीतिदिन दहाड़े बंदूक की नौक पर 6 लाख की लूट

दिन दहाड़े बंदूक की नौक पर 6 लाख की लूट

उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार हालातों को काबू करने की बात कर रहे हों।

लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएँ बढ़ रही हैं ये बता रही

हैं कि योगी जी को अभी और ज्यादा मेहनत की जरूरत है। प्रशासन को चुनौती

देने वाली एक लूट की वारदात ने सभी को सकते में डाल दिया है। घटना है

नोएडा की जहां दिन-दहाड़े एक परिवार को गन पॉइंट पर रख कर 6 लाख रुपए

की लूट को अंजान दिया गया है। इतना ही नहीं जब लूट करने आए बदमाशों

ने परिवार की महिलाओं को बच्चों के साथ मारपीट भी की है। ये घटना योगी

सरकार की पुलिस की नाकामी को दर्शा रही है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में

दूध वितरण का काम करने वाले जितेन्द नागर अपने घर थे तभी एक कोरोला

कार उनके घर के बाहर आकर रुकी । उसमें 7 लोग सवार थे। इनमें से तीन

लोग घर के बाहर खड़े रहे जबकि चार किसी बहाने से घर में घुस आए। उसके

बदमाशों ने बच्चों के कनपटी पर बंदूक तान दी और मारने की धमकी देते हुए

6 लाख रुपए लूट लिए।

जिस प्रकार से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है उस से लगता है कि

इस के लिए बदमाशों ने प्लानिंग की थी। क्यों कि जब बदमाश में घर में

मारपीट कर रहे थे तब वो सीधा पेंमेंट की मांग कर रहे थे। ये पेंमंट भी जल्दी

में ही जितेंद्र को मिली था।

इस प्रकार से दिनदहाड़े हुई घटना ने नोएडा पुलिस की सख्ती पर सवाल खड़े

किए ही हैं साथ ही इसने योगीराज को कठघरे में लिया है।

दिल्ली दर्पण के लिए राहुल ठाकुर की रिपोर्ट

[bs-embed url=”https://youtu.be/c323nRJyf8g”]https://youtu.be/c323nRJyf8g[/bs-embed]

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments