Sunday, May 19, 2024
spot_img
Homeराजनीतिनिगम की लापरवाही के सबूत ले आई मॉनसून की दस्तक

निगम की लापरवाही के सबूत ले आई मॉनसून की दस्तक

 

 

[bs-embed url=”https://www.youtube.com/watch?v=7bslNt5wFJs”]https://www.youtube.com/watch?v=7bslNt5wFJs[/bs-embed]

मामला अशोक विहार के ए ब्लॉक इलाके का है जहां निगम के द्वारा सोसाइटी में बारिश का पानी निकालने के

लिए एक नाला बनाया जा रहा है. लेकिन मॉनसून की पहली बारिश में ही निगम का ये नाला पानी में बहता हुआ

नजर आया. यहां तक की यहां की देखरेख कर रहे मुंशी से जब हमारी टीम ने बात की तो उसने बताया कि जेई

छुट्टी पर है जिसके कारण वो इसे देखने नहीं आ पे थे उन्होनें इसे फाइनल नहीं किया था. हद तो तब हो गई

जब हमे पता चला कि यहां कि देखरेख कर रहे मुंशी को इतना भी नहीं पता कि आखिर इस नाले को बनाने के

लिए कितने का ठेका दिया गया था.

साथ ही ए ब्लॉक में रह रहे लोगों का कहना हैं कि उन्होनें कई बार अधिकारियों को शिकायत कि और

कहा कि नाले को बनाने के ले चालू सामान लगाया जा रहा है जो ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा. लेकिन

अधिकारियों की तरफ से सोसाइटी के लोगों को कोई जवाब नहीं मिला.

दिल्ली दर्पण की अब तक की सभी पड़तालों में दिल्ली नगर निगम और दिल्ली एमसीडी की

पोल खुलती नजर आ रही है. दिल्ली दर्पण आगे भी अपनी इस मुहीम को जारी रखेगा और लोगों से जुड़ी

समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करेगा.

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली दर्पण टीवी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments