[bs-embed url=”https://youtu.be/4B2YRMwrQY0″]https://youtu.be/4B2YRMwrQY0[/bs-embed]
सीबीएसई स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबे ही पढाई जाएंगी, सरकार के इस फैसले को लेकर प्राइवेट पब्लिकेशन के प्रकाशक सवाल उठा रहे हैं….प्रकाशक जेड एन शेरवानी जहां एनसीईआरटी की किताबों की भाषा समेत कई सवाल उठाते हैं…वहीं वह कहते हैं कि उन्हें सरकार के फैसले से कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें एनसीईआरटी से काफी अच्छी है…. प्राइवेट बुक पब्लिशर्स का कहना है कि बिना प्राइवेट पब्लिकेशन की बुक पढ़े छात्रों को विषयों की सही और समुचित जानकारी मिल पाना मुश्किल है.