Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeअन्यआजादपुर मंडी में हड़ताल पर उतरे कारोबारी

आजादपुर मंडी में हड़ताल पर उतरे कारोबारी

[bs-embed url=”https://youtu.be/XYeYGogNClE”]https://youtu.be/XYeYGogNClE[/bs-embed]

एशिया की सबसे बड़े सब्जी मंडी दिल्ली के आजादपुर में कारोबारियों का पिछले करीब 13 दिनों से हड़ताल जारी है….कारोबारियों का कहना है कि मंडी प्रशासन की लापरवाही और लचर व्यवस्था से उन्हें काफी परेशानी हो रही है….कारोबारियों के मुताबिक  एपीएमसी की वजह से मंडी में गंदगी का शूमार है…वहीं चोरी और लूटपाट की भी घटनाएं हो रही हैं….वहीं कारोबारियों का यह हड़ताल राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया है…..प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कारोबारियों की परेशानी के लिए दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया….

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments