[bs-embed url=”https://youtu.be/VjvCj76il_w”]https://youtu.be/VjvCj76il_w[/bs-embed]
साख की लड़ाई माने जाने वाले बवाना विधानसभा उपचुनाव में इस बार साख बड़ी पार्टियों की नहीं बच पाई। एक बार फिर इस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में बाजी मार ली है। इस चुनाव में कांग्रेस ने शुरुवाती दौर में बेशक बढ़त बनाई हो लेकिन 10 राउंड तक आते आते आप कांग्रेस से आगे हो गयी परिणाम के आखिरी दौर तक आप ने सभी को चौंका दिया। आप ने मतों के भारी अंतराल से बम्पर जीत दर्ज़ कर दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव का बदला ले लिया। इस चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से इस सीट पर ज्यादा तर लोग वेद प्रकाश से नाराज दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अपना गुस्सा निकालते हुए बीजेपी को सबसे कम वोट दिए और आम आदमी पार्टी के राम चन्दर को भारी मतों से जिता दिया । बीजेपी हालांकि पहले से ही अंदाजा था कि इस बार चुनाव में वेद प्रकाश को खड़ा करना उनके लिए रिस्क हो सकता है। इसी लिए चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के आला नेताओं ने वेद प्रकाश को हसिए पर ही रखा था। लेकिन फिर ये रणनीति काम नही आई। यहाँ तक की प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी के नाम पर भी वोट मांगे गए बावजूद इसके बीजेपी किसी भी राउंड में मुकाबले में कहीं नहीं दिखी लेकिन बवाना की जनता का आप पर भरोसा कायम रहा। इस जीत से आप के हौसले बुंलद है।