[bs-embed url=”https://youtu.be/GSIDnO9pRJ8″]https://youtu.be/GSIDnO9pRJ8[/bs-embed]
उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन तलाक खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हास्य कवि सुरेंदर शर्मा ने ऐतिहासिक बताया है। शर्मा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के डी सी पी ऑफिस में कहा, ‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय का ट्रिपल तलाक पर फैसला ऐतिहासिक है। यह मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार देता है और महिला सशक्तीकरण की दिशा में मजबूत कदम है।’ इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय- मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमानपूर्ण एवं समानता के एक नए युग की शुरुआत है। ‘ बीजेपी के साथ कांग्रेस ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों वाली बेंच के तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक और गैर कानूनी करार दिया है।