Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधमिलावटी मिठाई और घी बरामद

मिलावटी मिठाई और घी बरामद

[bs-embed url=”https://youtu.be/4aP1guiaLFQ”]https://youtu.be/4aP1guiaLFQ[/bs-embed]

 

गाज़ियाबाद में मिलावटी घी पर रेड की गयी है ! गाज़ियाबाद के पौष क्रोसिंग रिपब्लिक की एक सोसाइटी में चल रहा था मिलावटी घी का धंधा ! इस घी से रक्षा बंधन को बिगाड़ने की तैयारी थी ! पौष सोसाइटी की दूकान में इस घी से नकली मिठाई बन रही थी और पास में एक सोसाइटी के घर में घी भी बनाया जा रहा था ! प्रशासन ने रेड की और यहाँ से नामी कम्पनी के डिब्बों में से मिलावटी घी बरामद किया ! और तो और मौके पर एक बच्चे से काम करवाया जा रहा था ! बाल मजदूरी और मिलावट के आरोप में दूकान मालिक पर कार्रवाई करके सभी माल सील कर दिया गया है ! इस मौके पर प्रशासन के साथ फ़ूड विभाग की टीम थी ! पता चला था की नामी कम्पनियों के घी के डिब्बो में सोसाइटी के फ़्लैट से सोसाइटी की मार्केट की दूकान पर घी लाया जाता था और उससे नकली मिठाई तैयार हो रही थी ! दुकानदार ने आरोपों से इनकार किया है ! हालाँकि मौके पर जो बच्चा काम कर रहा था उसने सभी पोल खोल दी और बता दी मिलावट की सही सच्चाई ! तो क्या ये समझा जाए की आपका रक्षा बंधन अब मिलावट से बिगाड़ने का सामान पौष इलाको में तैयार हो रहा है ! क्योंकि इससे पहले गाँव देहात में ऐसे मिलावटखोरों का अड्डा हुआ करता था ! लेकिन अब सोसाइटी के पौष फ़्लैट अड्डा बन गए हैं ! 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments