[bs-embed url=”https://youtu.be/wCzhyMuD2o8″]https://youtu.be/wCzhyMuD2o8[/bs-embed]
बाबा को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला में बाबा के समर्थकों ने कानून तो तोड़ा ही इसके साथ ही दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में भी समर्थकों द्वारा किए गए हंगामे से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जहांगीरपुरी हो चाहे मंगोलपुरी, चाहे गाजियाबाद का लोनी इलाका कई जगह चल रही बस को फूंक कर समर्थकों ने बाबा के खिलाफ आए फैसले का विरोध जताया। बाबा पर फैसला आने से पहले दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई थी। इसके मद्दे नजर पुलिस ने दिल्ली में हाईअर्लट भी घोषित किया लेकिन बाबा के समर्थकों ने पुलिस की तैयारियों पर भी पानी फेर दिया। हालाकिं अब लगभग सभी क्षेत्रों में धारा 144 भी लगा दी गई है। सवाल ये है कि क्या जुर्म की सजा देना भी अब लोगों को नागवार गुजरने लगा है। कभी इंसाफ के लिए सड़कों पर मोमबत्तियां लेकर निकलने वाले लोग ही आग बसों और सरकारी दफ्तरों को आग के हवाले कर रहे हैं। अपनी हिफाजत के लिए पुलिस को सवोर्प्रिय मानने वाले लोग आज पुलिस के ऊपर ही पत्थर फेंक रहे हैं। ये सब बाबा के प्रति लोगों के अंधविश्वास को दर्शाता है। 28 तारीख को राम रहीम की सजा पर फैसला सुनाया जाएगा फिलहाल हालात पुलिस के काबू में है और उम्मीद है कि आने वाले समय में राम रहीम के समर्थकों के हाथ कानून की हथकड़ियों से बाहर नहीं निकल पाएंगे।