Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeराजनीतिबवाना में बीजेपी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

बवाना में बीजेपी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

[bs-embed url=”https://youtu.be/5FIu816oJPY”]https://youtu.be/5FIu816oJPY[/bs-embed]

बवाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक वेद प्रकाश… कुछ महीने पहले ही पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिये थे….जिसके बाद से यह विधानसभा सीट खाली थी…बवाना विधानसभा सीट पर 23 अगस्त को उप चुनाव होने वाली है… बीजेपी इस सीट से ‘आप’ के पूर्व बागी विधायक वेद प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है…इस चुनाव पर पार्टी आलाकमान की खास नजर है…..वहीं वेद प्रकाश के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए क्षेत्र के सांसद डॉ. उदित राज ने कहा कि…पाटी ने वेद प्रकाश की ईमानदारी की वजह से भरोसा जताया है…. इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने क्षेत्र के मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवार वेद प्रकाश को जीताने का आह्वान किया….साथ ही इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा…. बीजेपी की टिकट पर विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे ‘आप’ के पूर्व विधायक वेद प्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार की नीति और नियति में खामियां हैं….जिसे उन्हें दुरुस्त करना है… वहीं क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता और मतदाता वेद प्रकाश को पार्टी के विधायक प्रत्याशी बनने से कैसा महसूस कर रहे हैं…आईये सुन लेते हैं उन्हीं की जुबान से… आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक वेद प्रकाश बीजेपी की टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं….पार्टी नेता और क्षेत्र के कार्यकर्ता वेद प्रकाश को ईमानदार और साफ छवि के बता रहे हैं… वहीं ‘आप’ के नेता और कार्यकर्ता वेद प्रकाश से नाराज भी हैं…साथ ही वेद प्रकाश को उम्मीदवार बनाये जाने से बीजेपी के भी कुछ कार्यकर्ता और नेता असंतुष्ट हैं.. ऐसे में देखना यह होगा कि जब वोट डाले जाएंगे…तो वोटर किसे वोट करते हैं….और बवाना का विधायक कौन बनाता है….

 

दिल्ली दर्पण टीवी के लिए कैमरामैन नवीन कुमार के साथ विद्या नन्द मिश्रा कि रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments