Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधकिराड़ी में करंट से बॉडी बिल्डर की मौत

किराड़ी में करंट से बॉडी बिल्डर की मौत

[bs-embed url=”https://youtu.be/jeYh2lIBt64″]https://youtu.be/jeYh2lIBt64[/bs-embed]

दिल्ली के किराड़ी में 26 वर्षीय लव कुमार जो नेशनल लेवल के बॉडी बिल्डर होने के साथ साथ किराड़ी इलाके में ही बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता भी थे। हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । वे अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय समाज सेवक भी थे साथ ही अपने पिता की ज्वैलरी की दुकान को भी संभालते थे। अगले 2 महीने बाद उनकी शादी भी होने वाली थी । परिवार का कहना है कि वे अपनी दुकान की छत पर चले गए और जिसके बाद धमाके की आवाज आई और लोगो ने अंदर दुकान में उन्हें बताया कि आपके यहाँ किसी को ऊपर करंट लग गया है, और फिर तुरंत उन्हें ले वहां से अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। गौरतलब है कि अभी करीब 2 महीने पहले भी हाई टेंशन तार से करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी थी जो सीसीटीव में भी कैद हुई थी। परिजनों ने बिजली कंपनी TPDDL और दिल्ली सरकार को इस हादसे का दोषी ठहराते हुए सड़क जाम कर दी और दिल्ली सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ कार्वायही की मांग की है। मौके पर पहुँचकर अमन विहार पुलिस ने मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगो को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिससे लोगो ने सड़क से जाम हटा लिया। पुलिस से न्याय की उम्मीद लिए हुए लोग अपने इलाके में इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए मृतक को नम आंखों के साथ विदाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments