[bs-embed url=”https://youtu.be/9iRxR44Id6E”]https://youtu.be/9iRxR44Id6E[/bs-embed]
पूरे देश में इस वक्त गणेश चतुर्थी का माहौल है। देश के साथ साथ धर्मनगरी हरिद्वार में भी गणेश जी की पूजा अर्चना बड़े धूम धाम से की जा रही है, हरिद्वार के शिवालिक नगर में लाल बाघ के राजा की मूर्ति स्थापना के बाद रविवार को छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया वहीं इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता उत्कल समाजसेवी संस्था ने बताया कि उन्होने इस कार्यक्रम के अलावा क्षेत्र में कई बार ऐसे कार्य किये है जिनके कारण उन्हे कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है हाल ही में खतौली में ट्रैन हादसे के दौरान इसी संस्था ने कई लोगो की जान ,अपनी जान पर खेल कर बचाई थी। वहीं चाहे कांवड़ मेला हो चाहे कोई स्नान हो ये समाजिक संस्था कभी पीछे नहीं रहती ,प्रशासन के साथ भी कंधे से कन्धा मिलाकर चलने को तैयार रहती है।