Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यसोनीपत जुरासिक पार्क में जश्न-ए-आजादी की धूम

सोनीपत जुरासिक पार्क में जश्न-ए-आजादी की धूम

[bs-embed url=”https://youtu.be/wYx_5g67GXM”]https://youtu.be/wYx_5g67GXM[/bs-embed]

जहाँ एक ओर पूरा देश आज़ादी की सत्तरवीं वर्षगाँठ के जश्न में डूबा है, वहीँ दिल्ली से महज 30 किलोमीटर दूर मुरथल सोनीपत में देश के सबसे बड़े एम्यूजमेंट पार्क में शुमार जुरासिक पार्क में भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘एक शाम , आज़ादी के नाम ‘ से आयोजित इस लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड व पंजाबी पॉप सिंगर मिलिंद गाबा और पंजाबी सिंगिंग के लेजेंड माने जाने वाले गुरदास मान ने समां बांधा। सबसे पहले मिलिन्द गाबा ने परफॉर्म किया , जो की युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं , और दर्शक भी मिलिन्द गाबा के परफॉरमेंस पर झूमते दिखाई दिये। स्वतंत्रता दिवस पर हर साल जुरासिक पार्क में इस तरह के ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है , और इस वर्ष भी हजारों लोग यहाँ इस कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने पहुँचे थे। मुख्य आयोजक और जुरासिक पार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर के के वधवा भी कार्यक्रम की सफलता से बेहद उत्साहित दिखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments