Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअपराधहरकीपौड़ में पुलिस से भिड़े व्यापारी

हरकीपौड़ में पुलिस से भिड़े व्यापारी

[bs-embed url=”https://youtu.be/KXLykLsoWr0″]https://youtu.be/KXLykLsoWr0[/bs-embed]

हरिद्वार हरकीपौड़ी क्षेत्र में व्यापारियों ने हल्ला मचाया जब पुलिस की टीम शहर में अतिक्रमण हटाने निकली। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों का सारा सामान उन्होंने नाली के पीछे रखा हुआ था बावजूद इसके पुलिस टीम सामान हटवाने लगी। इस दौरान कुछ व्यापारियों और पुलिस के बीच जमकर कहासुनी के बाद व्यापारियों ने बाज़ार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सीओ सिटी का कहना है कि लगातार अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके तहत अतिक्रमण हटवाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments