Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यगणेश पूजा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री

गणेश पूजा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री

[bs-embed url=”https://youtu.be/7aOZSBhMcuo”]https://youtu.be/7aOZSBhMcuo[/bs-embed]

गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी है। फरीदाबाद में गणेश पूजा की तैयारी का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल फरीदबाद के सेक्टर 17 पहुंचे।  जहां उन्होंने तैयारी कर रहे कारीगरों से बातचीत की और उनसे हर काम को अच्छे से करने को कहा।  गौरतलब है की पिछले साल भी कैबिनेट मंत्री ने गणेश की स्थापना की थी और पांच दिन तक चले इस गणेश पूजन में बड़े बड़े नेता और फ़िल्मी हस्तियों के अलावा मशहूर रेसलर ग्रेट खली इस आयोजन का हिस्सा बने थे।    कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गणेश पूजन की शुरुआत 25 अगस्त को विधिवत रूप से की जायेगी और 29 अगस्त को दोपहर दो बजे गणेश विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया की पांच दिन के इस आयोजन के लिए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियो को आमंत्रित किया है , वहीँ इस आयोजन में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।  विपुल गोयल इस बार  पिछले साल के मुकाबले  बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। आपको बता दे की पिछले साल महाराष्ट्र से विद्वान पंडितो की टीम ख़ास तौर पर बुलाई गयी थी और विधिवत गणेश स्थापना के अलावा पांच दिन के बाद धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments