Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीतिबीजेपी की बवाना महापंचायत में भारी जनसमूह

बीजेपी की बवाना महापंचायत में भारी जनसमूह

[bs-embed url=”https://youtu.be/Dw9KTLFIB1w”]https://youtu.be/Dw9KTLFIB1w[/bs-embed]

बाहरी दिल्ली का बवाना विधानसभा चुनाव में अब पार्टियों की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया ह। बवाना में रविवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशी वेद प्रकाश को वोट देने की अपील तो की लेकिन साथ ही ये भी कहा की दिल्ली देहात की जनता का ये वोट दिल्ली सरकार खिलाफ होगा। इस सभा में भी भारी भीड़ तो जुट गई साथ ही बड़े बड़े नेता भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इनमें केंद्र सरकार के मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, सांसद प्रवेश वर्मा , हरियाणा के मंत्री रामबिलास शर्मा , सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी , विपक्ष के नेता विजेंद्र गप्ता भी पूरी सभा के दौरान मौजूद रहे। विजेंद्र गुप्ता ने बाहरी दिल्ली के किसानों की समस्याओं से लेकर लैंड पुल्लिंग पॉलिसी का भी खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में वोट देने की अपील करते हुए विपक्ष की आवाज को और मजबूत करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी आजकल बवाना में ही डेरा डाले हुए है। मनोज तिवारी बाहरी दिल्ली के कई गावों का दौरा कर इस महापंचायत में पहुंचे। मनोज तिवारी ने “आप ” सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी की इस सभा में मुख्य निशाने पर “आप ” ही रही। कांग्रेस का जिक्र तक करना किसी भी नेता ने जरूरी नहीं समझा। फिलहाल ये तो 23 तारीख को ही पता चलेगा कि आखिर किसका परचम लहराएगा लेकिन बवाना में हवा बीजेपी की फैली हुई दिखाई दे रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments