[bs-embed url=”https://youtu.be/Ap-0MJhGt3U”]https://youtu.be/Ap-0MJhGt3U[/bs-embed]
25 अगस्त को हरियाणा की हिंसा में पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के बाद सम्पूर्ण पत्रकार जगत में भारी रोष है। हरिद्वार में भी पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर हरिद्वार एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में हरियाणा में पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से ये मांग की गयी है कि देश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के साथ-साथ पत्रकार आयोग बनाए जाने की माँग की। इसके साथ ही पत्रकारों ने हरियाणा हमले में घायल हुए पत्रकारों को मुआवजे की मांग भी की है।