Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधबड़े भाई ने की छोटे भाई की पत्नी की हत्या !

बड़े भाई ने की छोटे भाई की पत्नी की हत्या !

[bs-embed url=”https://youtu.be/j2omaT30sM4″]https://youtu.be/j2omaT30sM4[/bs-embed]

देश की राजधानी दिल्ली में महिला की सर और हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला दिल्ली के विजय विहार इलाके का है, रोहिणी से गायब हुई एक महिला के महिला को बरामद करने के लिए पुलिस यहां पहुंची, महिला के जेठ ने ही अपने छोटे भाई की बीवी को वहशियाने तरीके से उस दहलीज पर पहुंचा दिया जहां से उसका लौटना नामुमकिन है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास एक कॉल आया जिसमें एक शख्स ने कहा की उसने अपने भाई की बीवी की हत्या कर दी है और वो अपने आप को पुलिस के हवाले करना चाहता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स से पुछताछ की और उसकी निशानदेही पर सड़क किनारे झाड़ियों में सर और हाथ कटी लाश देखकर भौचक्की रह गई। आरोपी ने ये भी बताया की उसने औरत का सर और हाथ सड़क पर चल रहे अंजान टेम्पो में फेंक दिए थे। मृतक महिला की पहचान कलावती के रूप में हुई है जोकि अपने परिवार के साथ दिल्ली के बुद्ध विहार में रहती थी, और वहीं किसी फेक्टरी में काम करती थी जबकि आरोपी का नाम रामशंकर है जो कि स्क्रेप का काम करता था। पुलिस के मुताबिक इस सनसनीखेज हत्याकांड की वजह महिला का चाल चलन था जिससे उसका ये जेठ नाखुश था। परिवार की बदनामी के चलते रामशंकर ने इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन इस हत्याकांड के बाद मृतक महिला की बच्ची भी डरी हुई है और न्याय की गुहार लगा रही। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments