[bs-embed url=”https://youtu.be/xsJTVYz0GKE”]https://youtu.be/xsJTVYz0GKE[/bs-embed]
दिल्ली के पूर्व MLA भरत सिंह का एक हत्यारा साइबर सिटी गुरुग्राम में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए है । पुलिस एनकाउंटर के बाद दो लोगों को किया गिरफ्तार। दोनों के पास से पुलिस को करीब 15 देसी-विदेशी पिस्टल और 62 स व् ब्रीजा कार भी बरामद की है । गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में दो खूंखार बदमाश है हेमंत उर्फ प्रधान और नरेंद्र उर्फ मिंटू । हेमंत पर आरोप है कि इसने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या की थी । इतना ही नही इन दोनों ने मिलकर पूर्व विधायक की हत्या के चश्मदीद गवाह विपिन की भी हत्या कर दी थी । दिल्ली पुलिस ने तो हेमंत पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है । करीब ढाई साल से दिल्ली पुलिस को चकमा दे रहे ये दोनों बदमाश बीती रात साइबर सिटी की गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ गए । दरअसल बीती रात राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस टीम ने नाईट डोमिनेशन के दौरान पालम विहार इलाके में नाका लगाया हुआ था जिस दौरान एक विटारा ब्रेज़ा कार को रुकने का इशारा किया लेकिन इन आरोपियों ने कार को भगा लिया और इनकी कार डिवाइडर से टकरा गई इस दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से दोनों बदमाश धरे गए ।स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले इतनी भारी मात्रा में हथियार बरामद करने वाकई गुरुग्राम पुलिस की मुस्तैदी दिखाता है लेकिन एक गंभीर सवाल ये कि ये इतने हथियार लाये कहाँ से और इनकी मंशा क्या थी इन सब सवालो के जवाब लेने के लिए पुलिस इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी ।