[bs-embed url=”https://youtu.be/CUlcOPvwAvQ”]https://youtu.be/CUlcOPvwAvQ[/bs-embed]
डेरा सच्चा सोडा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप के मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट में फैसला होना है। इसको लेकर कानून व्यवस्था को चाक चैबंध कर दिया गया है। फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने कहा कि पूरे जिले में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के थानों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उनके साथ एक पुलिस ऑफिसर तैनात कर दिए जायेंगे। पूरे जिले में 25 मोबाइल पार्टी बना दी है और उनको पेट्रोलिंग के लिए लगा दिया है इसके अलावा उन्हें आई बी और सी आई डी के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है वे उस पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि न्यायालय का सम्मान करें जो भी न्यायालय का फैसला होगा उसे लागू होने दें और कानून व्यवस्था को बनाए रखें।