Wednesday, June 26, 2024
spot_img
Homeअपराधजुनैद के हत्यारों को बचाना चाहती है सरकार -बृंदा करात

जुनैद के हत्यारों को बचाना चाहती है सरकार -बृंदा करात

[bs-embed url=”https://youtu.be/r4SUSk2JrwM”]https://youtu.be/r4SUSk2JrwM[/bs-embed]

पूर्व सांसद वृंदा करात जुनैद के गांव बल्लबगढ़ उसके परिवार से मिलने पहुंची। दरअसल 22 जून को दिल्ली से मथुरा जा रहे शटल में असावटी और बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच जुनैद की हत्या कर दी गई थी। उन्हीं दिनों में वृंदा जब जुनैद के परिवार से मिली थी तो उनहोंने भी परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया था तथा मदद के रूप में 10 लाख रुपए का चेक भी दिया। वृंदा की मानें तो पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने  कहा कि जुनैद की हत्या को हुए अभी महीने हुए हैं और अदालत ने दो आरोपियों को जमानत भी दे दी ,यह बड़ी विडंबना की बात है। सरकार नहीं चाहती कि जुनैद के हत्यारोपियों को सजा मिले। वृंदा ने प्रदेश सरकार और न्यायिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए उनका कहना है कि इससे अच्छी तो केरल की सरकार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments