Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यशानदार डाइनिंग-पार्टी के लिए 'थेमिस बार्बेक्यू हाउस'

शानदार डाइनिंग-पार्टी के लिए ‘थेमिस बार्बेक्यू हाउस’

[bs-embed url=”https://youtu.be/7mTjXKDymDU”]https://youtu.be/7mTjXKDymDU[/bs-embed]

अगर आप फाइन डाइनिंग , बारबेक्यू और पार्टीज़ के साथ साथ लाइव म्यूजिक का भी शौक रखते हैं , तो आपका वन स्टॉप डेस्टिनेशन है नॉर्थ दिल्ली के पीतमपुरा NSP में लोकेटेड थेमिस बारबेक्यू हाउस। यहाँ आते ही आप इनके इंटीरियर्स और ओपन लाउन्ज की साज सज्जा के तो कायल हो ही जायेंगे, साथ ही इनके बफे मेन्यू के लजीज़ डिशेज भी आपको यहाँ बार बार खींच लाएगी। थेमिस बारबेक्यू आपको सबसे यूनिक फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस देता है। इनकी यूएसपी है स्पेसियस और बेहतरीन अम्बिएंस के साथ साथ शेफ और मैनेजर की एक ऐसी टीम जिनकी सर्विस और स्वाद दोनों को बेहद पसंद किया जा रहा है। थेमिस बारबेक्यू की पॉपुलैरिटी का आलम ये है की सेलेब्रिटीज़ भी यहाँ आना पसंद करते हैं। फ़ैमिली पार्टीज हो या कॉर्पोरेट लंच या डिनर या फिर आप अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं तो थेमिस बारबेक्यू का एक्सपीरियंस आपकी शाम को बेहतरीन बना देगी। सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी थेमिस बारबेक्यू समय समय पर स्पेशल ऑफर्स और स्कीम लॉन्च करती रहती है , जिसमें हिस्सा ले कर आप जीत सकते हैं कॉम्पलिमेंट्री डाइनिंग या डिस्काउंट ऑफर्स।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments