[bs-embed url=”https://youtu.be/gUMxORsC0Xc”]https://youtu.be/gUMxORsC0Xc[/bs-embed]
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 8 स्थित हनुमान पार्क में कम्युनिटी सेंटर बनाने को लेकर डीडीए और स्थानीय RWA आमने-सामने है। RWA जहां पार्क को खुला और हराभरा रखना चाहती है वहीं DDA मल्टीपर्पस कम्युनिटी सेंटर बनाने पर आमादा है। जैसे ही इस साइट पर सामान आना शुरू हुआ तो बड़ी संख्या में महिलाएं इस पार्क में जमा हो गई और विरोध किया पर DDA पर इसका कोई असर नही हुआ। स्थानिय RWA का कहना है की पॉकेट आए -2 के इस पार्क में बच्चे खेलते हैं,लोग व्यायाम करते है। इनको डर है की यदि यहाँ कम्युनिटी सेंटर बन गया तो यहाँ लोगों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी लेकिन DDA उनकी बात नहीं सुन रही थी। लोगों का आरोप है यदि यहां कम्युनिटी सेंटर बन गया तो पार्क कही नही बन सकता पर कम्युनिटी सेंटर के लिए काफी दूसरी जगह भी है। साथ ही पार्क का तीस प्रतिशत हिस्सा पहले ही अतिक्रमण का शिकार है। ओपन जिम बनने के बाद थोड़ा हिस्सा बचा है उस पर कम्युनिटी सेंटर और उसकी पार्किंग बन जायेगी तो बच्चे खेलेंगे कहाँ ? वहीं 2nd क्लास की छोटी बच्ची दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची और बच्ची की याचिका में बताया गया कि पार्क की ग्रीनरी खत्म की जा रही है बच्चों के लिए खेलने की जगह नही बची है। DDA की आसपास में काफी जगह खाली है पर पार्क को खत्म किया जा रहा है तो हाई कोर्ट ने इस निर्माण पर तुरंत स्टे लगा दिया है।