[bs-embed url=”https://youtu.be/eHhx7GGUqnY”]https://youtu.be/eHhx7GGUqnY[/bs-embed]
जेपी बिल्डर के दिवालिया घोषित होने की खबर आने के बाद से ही बायर्स में एक संशय की स्थिति पैदा हो गई है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले देवेंद्र यादव और संदीप गुप्ता का कहना है कि वो किराए पर रह रहे हैं और उन्होंने अपना आशियाना जेपी बिल्डर के नोएडा स्थित एक प्रोजेक्ट में बुक किया था। अब तक वे 90 फीसदी तक पेमेंट भी दे चुके हैं । लेकिन अब जेपी बिल्डर के दिवालिया घोषित होने की खबर आते ही उनके मन में भय की स्थिति हो गई है। उनका कहना है कि अगर जेपी बिल्डर दिवालिया घोषित होता है , तो सबसे पहले उन 32000 बायर्स का पैसा उन्हें वापस मिलना चाहिए जिन्होंने जेपी बिल्डर्स के फ्लैट बुक किए हुए हैं। हालांकि इन लोगों का ये भी कहना है कि पहले से ही जेपी बिल्डर ने अपना कमिटमेंट पूरा नहीं किया था।