Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeअपराधयूपी हेल्थ डिपार्टमेंट की दवा खाकर 50 छात्र बीमार !

यूपी हेल्थ डिपार्टमेंट की दवा खाकर 50 छात्र बीमार !

[bs-embed url=”https://youtu.be/MOhKm6edirA”]https://youtu.be/MOhKm6edirA[/bs-embed]

नोएडा के सेक्टर-53 में स्थित मदन मोहन मालविय विद्या मंदिर स्कूल में हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक बच्चा बीमार पड़ने लगा। नेशनल डीवार्मिंग डे के तहत गौतमबुधनगर के करीब 7 लाख बच्चों को यूपी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से मुफ्त में कीड़े मारने की दवा खिलाने के लिए कैंप लगाया गया था। जिसके कुछ देर बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे और बच्चो को उल्टी लगने लगी। स्कूल प्रसाशन ने आनन् फानन में बच्चो को सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड स्पेल्सिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ पर बच्चो का इलाज चल रहा है। बच्चो के बीमार होने की जानकारी पाकर स्कूल पर पहुंचे अभिभावक की माने तो स्कूल के द्वारा दवाई पिलाने की जानकारी पहले दी जानी चाहिए थी जो की पहले नहीं दी गयी है। चाइल्ड स्पेस्लिस्ट हॉस्पिटल में पहुंचे सीएमओ गौतम बुध नगर की माने तो एलबेंडाजोल की खुराक देने से सिर दर्द, उल्टी होना आम बात है। जांच के बाद सभी बच्चों की हालत ठीक हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments