[bs-embed url=”https://youtu.be/-D21zGMpTRE”]https://youtu.be/-D21zGMpTRE[/bs-embed]
ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय महिला आईटीआई कालेज में स्पेशल महिलाओं और छात्राओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें करीब 15 सौ महिलाओं ने नौकरी के लिये आवेदन किया, इस मेले में महिलाओं और छात्राओं को नौकरी देने के लिये करीब 25 कंपनियां पहुंंची जिन्होंने महिलाओं का आवेदन स्वीकार किया। फरीदाबाद में ही नहीं पूरे हरियाणा में पहली बार फरीदाबाद के अंदर स्पेशल महिलाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इससे पहले भी आईटीआई कॉलेज में महिला और पुरूष दोंनों के लिये रोजगार मेला लगाया गया था। आयोजकों को उम्मीद है कि सैंकडों लड़कियों को यहां से नौकरी मिलेगी। आईटीआई की प्रधानाचार्या सोनिका की मानें तो इस आयोजन का एक मात्र ध्येय था कि कैसे भी करके महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनाया जाये। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का कहना था कि हरियाणा में ऐसे रोजगार मेला समय-समय पर आयोजित किये जायेंगे, जल्द ही गुरूग्राम में भी महिलाओं और पुरूषों के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा इससे महिलायें अपने पैरों पर खडी हो सकेंगी ,इससे बडी सशक्तिकरण की परिभाषा उनके पास कोई नहीं होगी। साथ ही मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद से वो जल्द ही एक आनोखी पहल शुरू करने जा रहे हैं जिसमें महिलायें स्कूल बस और उबर ओला कैब चलायेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी, जिसकी शुरूआत फरीदाबाद से होगी और फिर पूरे प्रदेश में जारी की जायेगी।