[bs-embed url=”https://youtu.be/4AN1V_HvvVU”]https://youtu.be/4AN1V_HvvVU[/bs-embed]
गुरुग्राम में दैनिक जागरण के पत्रकार संदीप रतन पर हुए हमले में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज जिले के पत्रकारों ने सिविल लाइन इलाके में भूख हड़ताल पर बैठे। साथ पत्रकारों ने पुलिस को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे दूसरा रास्ता अख्तियार करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्या और अशोक चौहान ने पुलिस के ढुलमुल रवैये की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले दैनिक जागरण के पत्रकार संदीप रतन के साथ झाड़सा के करीब आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस के रवैये को लेकर पत्रकार नाराज हैं, क्योंकि पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।