[bs-embed url=”https://youtu.be/LKKXuFYJfrg”]https://youtu.be/LKKXuFYJfrg[/bs-embed]
चीनी मोबाइल कंपनी लेनोवो ने दिल्ली में अपने किलर सीरीज के 2 नए मोबाइल K8 और K8 Note स्मार्टफोन लॉन्च किया। K 8 में 3GB रैम 32GB इंटरनल मेमोरी है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है, जबकि दूसरा K 8 Note में 4GB रैम 64GB की इंटरनल मेमोरी है और इसकी कीमत 13,999 रुपये है। ये दोनों मोबाइल अमेजॉन इंडिया पर मिलेगा और इसकी बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 128 GB तक की जा सकती है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 7.1.1 नूगट दिया गया है। 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डेटा कोर यानी 10 कोर वाला प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो इसकी खासियत भी कही जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसमें फ्लैश भी दिया गया है। डुअल रियर कैमरे के जरिए बोके इफेक्ट वाली तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ रैपिड चार्जर दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह कंपनी की तरफ से पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें रैपिड चार्जर दिया गया है।