Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअपराधनाबालिग लड़की और युवक का प्रेम?

नाबालिग लड़की और युवक का प्रेम?

[bs-embed url=”https://youtu.be/OhXhEdcfsL4″]https://youtu.be/OhXhEdcfsL4[/bs-embed]

देश की राजधानी दिल्ली में प्रेम प्रसंग का एक अजीबो गरीब और हैरान करने का मामला सामने आया है…  चौथी क्लास में पढ़ने वाली महज़ 10 साल की बच्ची और 26 साल के युवक को आपस मे एक दूसरे से ऐसी मोहब्बत हो गयी कि उन्होनें अपनी जान देने तक की सोच ली… एक दूसरे से दीवानों की तरह मोहब्बत करने वाले इस जोड़े को जब इनके परिवार वालों ने इनकी नासमझी पर समझाने की कोशिश की तो दोनों ने साथ मरने के लिए ट्रेन के आगे छलांग लगा दी… जिसमें 26 वर्षीय युवक की दोनों 0टांगे कटकर अलग हो गई… जबकि 10 साल की लड़की भी घायल हो गयी। आपको बता दें कि घायल युवक की कटी टांगों को अब कभी नही जोड़ा जा सकता। वहीं जब घायल युवक और बच्ची से बात की गई तो उन्होनें बताया कि उनके परिवार वाले इस रिश्ते से नाखुश हैं जिसके चलते उन्होंने खुदखुशी का फैसला लिया…जानकारी के मुताबिक दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं और दिल्ली में नरेला के स्वतंत्र नगर में एक ही मकान में अलग-अलग- कमरों में किराए पर रहा करते थे… मामला 7 अगस्त यानी रक्षाबंधन वाले दिन का है.. जब नरेला रेलवे स्टेशन पर ये हादसा हुआ तो लोगों को लगा कि ये दोनों भाई-बहन हैं.. लेकिन जब लोगों को इनकी हकीकत का पता चला तो वो हैरान हो गए… बहरहाल, घायक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी  अस्पताल रैफर कर दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments