Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeराजनीतिगाजियाबाद के मीटिंग में सोते नजर आये मंत्री

गाजियाबाद के मीटिंग में सोते नजर आये मंत्री

[bs-embed url=”https://youtu.be/abJHeHuzgdc”]https://youtu.be/abJHeHuzgdc[/bs-embed]

सत्ता का सुख भोगने के लिए मंत्री किस कदर आतुर हैं इसका नजारा शुक्रवार को गाजियाबाद में बीजेपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की पार्टी कार्यकर्ताओं के सात हुई बैठक में देखने को मिला हैं, पीएम मोदी और सीएम योगी लगातार पार्टी नेताओं को सादगी और शालीनता बरतने की नसीहत दे रहे हैं लेकिन मंत्री और कार्यकर्ता हैं कि मानने को तैयार नही हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक शहर के नामी होटल में हुई,  भेंट में फूल के बुके दिये गए, हालांकि सवाल पूछने पर खुद मंत्री ने माना हैं कि ये गलती हुई हैं आगे से इसकी शिकायत नही मिलेगी। हालांकि इसके बाद भी जब वो पुलिस लाइन पहुचे तो वहां भी पुलिस के अधिकारियों ने उनका स्वागत रेड कारपेट पर किया, और उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया…गाजियाबाद दौरे पर आए नगर विकास मंत्री ने गाजियाबाद में कई योजनाओं का लोकार्पण किया… इसके साथ ही गाजियाबाद के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की… वहीं गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने मीटिंग के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी कि जिस पर नाराज मीडिया कर्मियों ने मंत्री सुरेश खन्ना से भी सवाल पूछे उस पर मंत्री जी ने कहा कि वो खुद मीडिया से माफी मांगते हैं और साथ ही अजय शर्मा को भी मीडिया से माफी मांगने की हिदायत दी और इस तरह की घटना दोबारा न होने का आश्वासन भी दिया ! और मीटिंग के दौरान साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा इस दौरान नींद की झप्पी लेते नजर आये… लेकिन सवाल ये है कि अगर योगी के मंत्रीयों का ये हाल है तो आखिर कब तक योगी सरकार ऐसे मंत्रियों के साथ अपनी सरकार चला पाएगी.. ये देखने वाली बात होगी…

 

दिल्ली दर्पण के लिए अरूण सिंह की रिपोर्ट

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments