Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeअपराधबेगमपुर में नाबालिग़ बच्ची घर से कैडनैप

बेगमपुर में नाबालिग़ बच्ची घर से कैडनैप

[bs-embed url=”https://youtu.be/rhiEv_IJ4HI”]https://youtu.be/rhiEv_IJ4HI[/bs-embed]

रोहिणी सेक्टर 22 में रहने वाले एक महिला थोड़ी देर के लिए घर से बहार क्या गयी उसकी 12 साल की बच्ची रहस्य्मय तरीके से गायब हो गयी –परिजनों ने सीसीटीवी के आधार पर दो लड़कों पर किडनैपिंग का आरोप लगाया है –घटना के 3 दिन बीत जाने के बात अभी अभी तक लड़की का कोइ पता नहीं चला है –इस घटना से पुरे इलाके के इलाके लोग गुस्से में है तो वहीँ परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। रोहिणी के बेगम पुर थाने में जमा स्थानीय लोगों की यह भीड़ पुलिस की नाकामी से नाराज है –इस इलाके के सेक्टर 22 से एक 12 साल की अनमोल उर्फ़ अंजलि बच्ची घर से गायब हो गयी लेकिन घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक कोइ सुराग नहीं लगा पायी गया –परिजनों का कहना है की उनकी 12 साल के बच्ची अनमोल अंजलि उर्फ़ को 2 लड़के पूरी प्लानिंग के साथ किडनैप करके ले गएँ है —जिस लड़के पर शक है वह पास ही पाने बुआ के पास दो महीने ही रहने आया था — सोमवार की शाम को अंजलि की माँ कुछ देर के लिए बहार गयी थी –वापस आयी तो देखा छोटा बेटा रो रहा था और अंजलि गायब थी –उसका अब तक कोइ पता नहीं है। लड़के के परिजनों और पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना था की आरोपी युवक उत्तम नगर का रहने वाला है वह दो महीने पहले ही अपनी बुआ के पास रहने आया था और आवारा किस्म का था –उसके पहले अंजलि से जान पहचना बनाई और फिर सोमवार उसे इशारे से बुलाया और किडनैप करके लिए गए —परिजनों को इसका पता घर के बाहर लगे सीसीटीवी तस्वीरों से लगा –इनमें दो युवक घर के बहार चक्कर लगा रहे थे —पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है –घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों तक से पूछताछ तक नहीं की है –पुलिस ने जब मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो इलाके के लोग और पीड़ित परिजन के समाज के लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। स्थानीय लोगों के भारी दबाव के बाद बेगम पुर थाना पुलिस कुछ हरकत में आयी तो शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में भी लिया है –पुलिस मीडिया से बात करने में तो बच रही है इसे किडनैपिंग नहीं नहीं मान रही है –हालांकि मामला नाबलिग बच्ची के गायब होने का है लिहाज़ा पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए –लेकिन पुलिस की ढिलाई देखते हुए स्थानीय लोग इसे अंदोलन बनाने की तैयार कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments