[bs-embed url=”https://youtu.be/xP9LN_1tSN0″]https://youtu.be/xP9LN_1tSN0[/bs-embed]
जश्ने आज़ादी की तैयारियों में लगे देश के दिव्यांग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। वह भी बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन के साथ। इस वर्ष अमिताभ बच्चन ने मूक बधिर बच्चों के साथ सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान का एक विडिओ ट्विटर पर शेयर किया है। अमिताभ ने ट्विट पर राष्ट्रगान का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘देश का गौरव और मेरा सौभाग्य । इतने सारे ‘दिव्यांग’ के बीच , एक ‘विकलांग’ – मैं।’ अमिताभ तो खुद को गौरवान्वित महसूस कर ही रहे है, दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले ये दोनों छात्राएं और सगी कीर्ति कालरा और सिमरन कालरा भी है। ये दोनों छात्राएं भी खुद को खुशकिस्मत मान रही है की इस राष्ट्रगान में वे अमिताभ बच्चन के साथ रही । इस सांकेतिक राष्ट्रगान में देश के अलग अलग राज्यों से कुल 36 दिव्यांग बच्चों अमिताभ बच्चन के साथ हिस्सा लिया । इसके लिए इन्होने मुंबई में काफी तैयारी भी की थी। अमिताभ बच्चन ने इन सिमरन और कीर्ति से सांकेतिक भाषा भी सीखी। वह पल कीर्ति कालरा और सिमरन कालरा आज तक याद करती है। अमिताभ बच्चन अपने दोनों हाथों की मुद्राओं से राष्ट्रगान पेश कर रहे हैं वहीं बच्चे उनके साथ गा रहे हैं।