Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअपराधराम रहीम के समर्थकों का तांडव सीसीटीवी में कैद

राम रहीम के समर्थकों का तांडव सीसीटीवी में कैद

[bs-embed url=”https://youtu.be/iuuQGgBkrKA”]https://youtu.be/iuuQGgBkrKA[/bs-embed]

दरवाजे को जोर जोर से हिलाते दिख रहे ये लोग और कोई नहीं बल्कि डेरा समर्थक हैं। ये वीडियो पंचकुला के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का है इसे देखने से साफ पता चल रहा है कि कैसे इन लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे इस बंद घर का दरवाजा तोड़ा और फिर तोड़फोड़ की। बलात्कारियों के लिए सजा मांगने वाले लोग आज बलात्कारी को सजा मिलने के बाद सड़कों पर उतर आए। इस सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि सैकड़ों की संख्या में डेरा समर्थकों ने सड़कों पर हंगामा किया। साध्वी से यौन शोषण के मामले में 25 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे पंचकूला में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सिरसा के डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया था जिसके बाद डेरा और राम रहीम समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली,   उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हिंसा शुरू कर दी थी लेकिन इस सीसीटीवी फुटेज से साफ जाहिर हो रहा है कि कैसे राम रहीम के समर्थक उग्र होकर किसी को भी बक्शने के मूड में नहीं थे लेकिन ये सभी भूल गए थे कि कानून को अपने हाथ में लेना सबसे बड़ा अपराध है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments