[bs-embed url=”https://youtu.be/BNe0GUy8QJA”]https://youtu.be/BNe0GUy8QJA[/bs-embed]
अम्बेडकर अस्पताल में बेड पर घायल पड़े ये हैं दिल्ली पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा जो कि दिल्ली के रोहिणी जिले की D.I.U सेल में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा बुधवार को रोहिणी कोर्ट में धोखेबाज़ी के मामले में गिरफ्तार गौरव नाम के अपराधी को कोर्ट न.110 में पेश कर एक दिन की PC लेने आये थे। लेकिन कोर्ट रूम से बाहर आते समय अचानक से करीब 10-12 वकीलों ने इन पर हमला कर किया और इनके साथ जमकर मारपीट की, जिसमें सुरेंद्र शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए और इन्हें घायल अवस्था में रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले रोहिणी कोर्ट बार एशोसिएशन के पूर्व सचिव वकीलों का बचाव करते हुए नजर आए उनका कहना है कि वकीलों ने कोई मारपीट नहीं की है। गौरतलब है कि कोर्ट परिसरों में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है , इससे पहले भी कोर्ट में वकीलों ओर पुलिस के बीच हुई झड़पों कि खबरें आ चुकी हैं। फिलहाल इस मामले में अभी तक ये साफ नही हो पाया है कि आखिर पुलिस इंस्पेक्टर के साथ हुई इस मारपीट की वजह क्या है। बहरहाल रोहिणी के प्रशांत विहार थाने में पुलिस ने आरोपी एडवोकेटस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
दिल्ली दर्पण के लिए प्रभाकर राणा की रिपोर्ट