Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeराजनीतिरेलवे की नई कैटरिंग पॉलिसी का विरोध

रेलवे की नई कैटरिंग पॉलिसी का विरोध

[bs-embed url=”https://youtu.be/SV9KE9XglCM”]https://youtu.be/SV9KE9XglCM[/bs-embed]

दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेलवे की नई केटरिंग पॉलिसी के विरोध में नारे लगाते ये वो लोग हैं जो रेलवे स्टेशनों पर खाने पीने का सामने बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं। ये लाइसेंसी वेंडर्स यहां भारतीय रेलवे की नई कैटरिंग पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों के अनुसार जबर्दस्ती इनके लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं जिससे इन्हे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय रेलवे खान पान लाइसेंसेज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किये गए इस विशाल धरना प्रदर्शन में देश भर के अलग अलग राज्यों से आये हज़ारो वेंडर्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा। साथ ही उन्होंने रेल मंत्रालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रालय भी कैटरिंग की बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है। आपको बता दे कि रेलवे स्टेशन पर बने स्टॉल्स पर वेंडर्स और उन पर काम करने वाले हज़ारों लोग निर्भर हैं। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है और उनके लाइसैंस रद्द किये जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारी मांगों को नहीं मांना गया तो हम बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। बहरहाल रेलवे के इन सभी लाइसेंसी वेंडर्स ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना धरना प्रदर्शन किया, इनका कहना है कि आगे की लड़ाई के लिए और अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए एक जुट होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ इनका संघर्ष जारी रहेगा। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इनके इस धरना प्रदर्शन का सरकार पर क्या असर दिखाई देता है।
दिल्ली दर्पण के लिए प्रभाकर राणा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments