Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअपराधअस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 70 की मौत

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 70 की मौत

[bs-embed url=”https://youtu.be/X17kVR1BsOg”]https://youtu.be/X17kVR1BsOg[/bs-embed]

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार क्या आई मानो सूबे की हवा ही बदल गई लेकिन लोगों को जैसी उम्मीद मुख्यमंत्री योगी से थी शायद योगी जी उस उम्मीद को पूरा नहीं कर पाए।  ऑक्सिजन की कमी से तड़पती हुई इस महिला को ऐसे देखकर शायद इसके घर वालों की रूह कांप जाए, लेकिन इससे पहले आपको योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लिए चलते हैं जहां इसी ऑक्सीजन की कमी के चलते करीब 70 मासूमों की मौत हो गई।  आखिर क्या गलती थी उन मासूमों की, क्या योगी ने दो दिन पहले जब अस्पताल का दौरा किया तब उन्हें नहीं बताया गया था कि ऑक्सिजन की कमी हो सकती है।  जो भी हो लेकिन 70 मासूमों की मौत के बाद भी सरकार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है और ऊपर से डॉक्टरों की लापरवाही कि ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की है जानकारी के मुताबिक रीना नाम की इस महिला को ससुराल वालों ने बुरी तरह से पीटा जिसके बाद इसकी तबीयत बिगड़ गई और सरकारी सेवा 181 गाड़ी के लोगों ने इसे गंभीर हालत मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती करवा दिया।  लेकिन ससुराल वालों का कहर इस महिला पर इस कदर टूटा था कि इसकी सांसे भी अंतिम दिशा की ओर चल रही थी…. इसे ऑक्सिजन सिलेंडर की जरूरत थी ,लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सिजन खत्म हो गया।  डॉक्टरों ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए बाहर से ऑक्सिजन सिलेंडर तो मंगवाया लेकिन ऑक्सिजन देते ही महिला को मेरठ रवाना कर दिया।  वहीं जब सीएससी के डॉक्टर से बात की गई तो वो अपनी लापरवाही को छुपाते नजर आए। सवाल ये है कि आखिर कब डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे आखिर कब तक यूं ही मासूमों की जान जाती रहेगी.. क्यों सरकार इन घटनाओं पर चुप है क्या सरकार और कानून के हाथ अब अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाते और अगर ऐसा है तो क्यों….

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments