Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधससुराल वालों का दामाद पर जानलेवा हमला !

ससुराल वालों का दामाद पर जानलेवा हमला !

[bs-embed url=”https://youtu.be/FB_wscL4xa0″]https://youtu.be/FB_wscL4xa0[/bs-embed]

देश की राजधानी में ऑनरकिलिंग जैसी घटना हैरानी की बात लगती है। लेकिन इस सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखा जाए जिसमें पाँच छह लोग एक युवक को लाठी , डंडे और रॉड से बुरी तरह पीटते हुए दिख रहे  हैं। ये घटना रोहिणी सेक्टर -11 के G3S मॉल की है , जहाँ ये दो भाई देर रात टहलने निकले थे लेकिन आशीष और विनीत पर अचानक कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया , जिसमें आशीष बुरी तरह घायल हो गये। दरअसल ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग और शादी से जुड़ा है जो लड़की के परिवार को नागवार गुजरी । आशीष को हरियाणा की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया , लड़की भी आशीष से प्यार करने लगी लेकिन लड़की के परिवार को ये बात नागवार गुजरी। सात साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी। हालांकि लड़की के परिवार की नाराजगी के बावजूद भी इनकी विधिवत शादी हुई , लेकिन आशीष के सम्बन्ध उनके ससुराल वालों से कभी अच्छे नहीं रहे। लड़की पर उसके घरवालों का जुर्म इस कदर बरसा की दोनों ने परेशान होकर अलग होने का फैसला कर लिया और तलाक की अर्जी भी फाइल कर दी ,लेकिन अभी तीन दिन पहले ही आशीष की उनकी पत्नी से बात चीत हुई जिसके बाद वो इस रिश्ते को एक और मौका देना चाहते थे , लेकिन जैसे ही लड़की के घरवालों को इस बात की भनक लगी , उन्होंने आशीष को जान से मारने की योजना बना डाली। इतना सब कुछ होने के बाद आलम ये है की लड़की के घरवाले आशीष के जानी दुश्मन बने बैठे हैं। बहरहाल मामला रोहिणी के प्रशांत विहार थाने में दर्ज है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन समाज में ऑनर किलिंग जैसी ग्रसित मानसिकता अब भी कायम है , जिसका एक उदाहरण है ये पूरी घटना।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments