Thursday, April 10, 2025
spot_img
Homeअन्यशिक्षास्टेट लेवल आर्यन्स वैदिक मैथ कॉम्पिटिशन का आयोजन

स्टेट लेवल आर्यन्स वैदिक मैथ कॉम्पिटिशन का आयोजन

[bs-embed url=”https://youtu.be/wJ522naS8qM”]https://youtu.be/wJ522naS8qM[/bs-embed]

दिल्ली के क्रीम्स लोटस वेदा इंटरनेशनल स्कूल में स्टेट लेवल वैदिक मैथ्स कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस काम्पीटीशन में सैंकड़ों की तादाद में बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होनें अपनी मैथ्स की कला से अपने आप को साबित किया, आर्यान्स वैदिक मैथ्स के फाउंडर की मानें तो वह पिछले लगभग 4 सालों से इस तरह के कांम्पिटीशन का आयोजन करवाते हैं जिससे उन बच्चों को मदद मिलती है जो मैथ्स में या तो वीक हैं या फिर मैथ्स के प्रोब्लम को जल्दी से सुलझाने के तरीके नहीं आते है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। वहीं इस काम्पीटिशन में आए बच्चों का कहना है कि वो पहले मैथ्स में बहुत वीक थे, लेकिन ऐसे काम्पिटीशन में भाग लेने से अब वो मैथ्स के प्रोब्लम को आसानी से सुलझा लेते हैं। आपको बता दें कि सैंकड़ों की तादाद में बच्चों ने इस कॉम्पीटीशन में हिस्सा लिया जिससे बच्चों के पैरेंटस भी खुश नजर आए और साथ ही सभी बच्चों ने ऐसे कॉम्पिटिशन का आयोजन करने पर आर्यान्स वैदिक मैथ्स संस्था का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments