Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीविद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने अपनाया सौर ऊर्जा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने अपनाया सौर ऊर्जा

[bs-embed url=”https://youtu.be/EUFeUkyLPA8″]https://youtu.be/EUFeUkyLPA8[/bs-embed]

आज के दौर में जिस देश में ऊर्जा के विकल्पों का जितना विस्तार होगा उतना ही वो देश तरक्की करेगा। इसमें सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर उभर कर आया है सोलर एनर्जी का विकल्प। फरीदाबाद के विद्या सागर इन्टरनेशनल स्कूल ने पूरी तरह से खुद को सोलर एनर्जी से लैस कर लिया । जिसका उद्घाटन फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरेशी ने किया । इसके साथ फरीदाबाद में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल पहला स्कूल बन गया है। जो पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर निर्भर है। निश्चित तौर से सोलर एनर्जी से लैस होने के बाद इस स्कूल ने एक पहल शुरु कर दी है जो पर्यावरण शुद्ध बनाए रखने में अपना योगदान देगा। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी ने स्कूल के सोलर एनर्जी को अपनाने पर बधाई दी और साथ पर्यावरण के लिए उठाए गए इस कदम की सराहना की। विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल की तरह दूसरे स्कूल भी इस तरह से सौर ऊर्जा को अपना लेंगे तो पर्यावरण को शुद्ध बनाने में मदद के साथ-साथ वो देश में कोयला, पानी या परमाण रेक्टर से पैदा की जाने वाली बिजली की खपत को भी कम करेंगे। जिससे उन गावों में बिजली पहुंच सकेगी जहां पर ये पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाती।  स्कूल प्रशासन सौर ऊर्जा को अपनाने के बाद बेहद खुश दिखा स्कूल के चेयरमेन धर्मपाल यादव ने भी इस कार्य की तारीफ की- साथ ही स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने भी सोलर एनर्जी से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता है। और सोलर एनर्जी को अपना कर स्कूल ने दिखा दिया है कि वो समाज के कल्याण के लिए भी कार्य करने में भी एक कदम आगे है।

दिल्ली दर्पण टीवी के लिए विनोद वैष्णव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments