[bs-embed url=”http://youtu.be/SkRMpCrEaFg”]http://youtu.be/SkRMpCrEaFg[/bs-embed]
गाजियाबाद में गरमाया हुआ है अरमान की मौत का मामला,पुलिस प्रशासन से नाराज हैं अरमान के परिजन। परिजनों ने स्कूल के बाहर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जीडी गोयनका स्कूल में हुई चौथी क्लास के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों की शिकायत के बाद स्कूल प्रशासन के खिलाफ धारा 304/201 के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन परेशान हैं। परेशान परिजनों ने स्कूल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इसमें परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल सहित कई बड़े नेता शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि 10 साल के अरमान की स्कूल में सीढ़ियों से फिसल कर मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने एसएसपी गाजियाबाद और थाना इंद्रापुरम में स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था जिसमें परिजनों ने स्कूल प्रशासन को दोषी ठहराया था, लेकिन परिजनों के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया पर स्कूल प्रशासन की ऊंची पहुंच के चलते पुलिस किसी को भी गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है, इसी बात से परेशान होकर अरमान के परिजन स्कूल के गेट पर धरने पर बैठ गए हैं।