Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यकहां प्रशासन बेच रहा टमाटर?

कहां प्रशासन बेच रहा टमाटर?

[bs-embed url=”https://youtu.be/o3i112oFMOg”]https://youtu.be/o3i112oFMOg[/bs-embed]

देश के अलग-अलग हिस्सों में एक तरफ जहां टमाटर के दाम सो रुपए किलो पहुंच चुके हैं।  वहीं गाजियाबाद में प्रशासन ने फैसला किया है कि गाजियाबाद की 3 मंडियों में टमाटर 40 रुपए किलो बेचा जाएगा।  सीधे किसानों से खरीदकर टमाटर बेचा जाएगा। गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी से हमने जायजा लिया । यहां पर सुबह से जो टमाटर आया था।  वह टमाटर पूरी तरह से बिक गया है। थोड़ा बहुत ही टमाटर बचा है। जिसे 40 से 50 रुपये किलो के दामों पर भेजा जा रहा है । गाजियाबाद के डीएम का कहना है। कि तब तक इस टमाटर के दाम प्रशासन की तरफ से ऐसे ही रहेंगे । जब तक टमाटर पर कंट्रोल नहीं हो जाता है । प्रशासन ने अपनी रेडिया लगाकर इन टमाटरों को बेचने का फैसला किया है। गाज़ियाबाद में लोनी , साहिबाबाद और गोविन्दपुरम सब्जी मंडी में सस्ते टमाटर के रेहड़ी लगाईं गयी है ! क्यूंकि इन तीन मंडियों से पूरे जिले में लोग सब्जी खरीदते हैं ! लोनी में सब्जी मंडी में करीब ४० रूपए किलो बिक रहा है ! जबकि बाकी दो मंडियों में ५० रूपए किलो टमाटर बेचा जाएगा ! गाज़ियाबाद के एस डी एम् प्रेम रंजन ने इस बारे में जानकारी दी ! उनका कहना है की टमाटर खरीदने वालो के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है ! अगर मंडी में सरकारी रेहड़ी पर उन्हें इस दाम पर टमाटर ना मिले तो वो प्रशासन को भी सूचित कर सकते हैं ! कालाबाजारी पर भी प्रशासन की नज़र है ! और कहा जा रहा है की टमाटर के दाम जब तक नहीं घटेंगे तब तक प्रशासन सीधे किसानो से टमाटर लेकर बेचेगा !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments