Tuesday, December 31, 2024
spot_img
Homeअपराधघर में चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर

घर में चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर

[bs-embed url=”https://youtu.be/dy7QjvdhgcY”]https://youtu.be/dy7QjvdhgcY[/bs-embed]

दिल्ली पुलिस की तमाम चौकसी के बाद भी चोरों का आतंक इतना है कि वो दिनदहाड़े घर में घुस कर चोरी करने में भी नहीं झिझकते। मामला दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र के सावन पार्क का है, जहां एक चोर चोरी करने घर में घुसा, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। वो पुलिस की नजरों से तो बच गया, लेकिन घर में रहने वाले लोगों ने उसे दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक घर में रहने वाले सभी लोग बाहर गए हुए थे। तभी इसने कटर से दरवाजे का लोक तोड़ा और घर में अंदर से गेट बंद कर सामान खंगांलने लगा।  लेकिन तभी घर में रहने वाली शीतल मौके पर पहुंच गई और बाहर से गेट का ताला टुटा हुआ देख उसे शक हुआ और उसने बाहर से कुंडी लगाकर चोर को अंदर बंद कर दिया। मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों के मुताबिक ये चोर पहले भी इस इलाके में चोरी के गद्दे बेचने के लिए आता था और पहले भी इस तरह की कई घटनाएं इस इलाके में हो चुकी हैं। वहीं मौके पर पहुँची भारत नगर थाने की पुलिस ने हथियारों को जब्त कर चोर को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।  लेकिन सवाल ये है कि आखिर चोरों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए हैं। क्या चोरों के हाथ अब कानून से भी लंबे हो गए हैं, जो पुलिस उन पर नकेल कसने में नाकाम है। यह एक बड़ा सवाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments