Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधजीटीबी अस्पताल पर नवजात शिशु बदलने का आरोप

जीटीबी अस्पताल पर नवजात शिशु बदलने का आरोप

[bs-embed url=”https://youtu.be/ouyZ6QW8F3o”]https://youtu.be/ouyZ6QW8F3o[/bs-embed]

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में रहने वाली शबनम को उसका परिवार जीटीबी अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए लाया था। डाक्टरों को लगा क मरीज की डिलेवरी में समय बहुत कम है। जिसके चलते शबनम को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया जिसके बाद अगले ही दिन देर रात शबनम ने एक बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल स्टाफ ने शबनम के परिवार को बताया की आपको बेटा पैदा हुआ है। जिसके बाद परिवार खुश था लेकिन शबनम के परिवार की ये ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं रह पाई क्योंकि अस्पातल स्टाफ ने शबनम की सास को लड़की गोद में दी जिसको देखने के बाद शबनम की सास ने कहा की हमारी बहू को तो बेटा हुआ है। जिसको सुनकर स्टाफ की नर्स ने कहा कि माता जी हमसे गलती से ये बच्चा आपके पास आ गया है लेकिन शबनम के हाथ में बंधी चिट इस बात की गवाह हैं कि शबनम को लड़का पैदा हुआ है क्योकिं अस्पताल द्वारा लड़का होने पर ये चिट मां के हाथ में अस्पताल द्वारा चिपकाई जाती है। परिवार की माने तो अस्पताल नें उनसे बच्चे के साथ-साथ कागज भी वापस ले लिए लेकिन हाथ पर लगी ये चिट शबनम ने उतारने नहीं दी।फ़िलहाल शबनम के परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है जिसके बाद पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी है लेकिन इस खबर ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर कई सवाल खडे कर दिए हैं और साथ ही अस्पताल की लापरवाही ने सभी को चौंका दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments