Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद में चुनावी रंजिश का खूनी खेल

फरीदाबाद में चुनावी रंजिश का खूनी खेल

[bs-embed url=”https://youtu.be/VylQ8LH3Nuc”]https://youtu.be/VylQ8LH3Nuc[/bs-embed]

फरीदाबाद के गांव पलवली में चुनावी रंजिश के चलते आतंक का नंगा नाच देखने को मिला। आरोप है कि गाँव के ही सरपंच बिल्लू और उसके साथी श्रीचंद के घर में घुसे और श्रीचंद के परिवार पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। एक साथ 5 लोगों की हत्या को देखते हुए पुलिस अधिकारी भी हैरान है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा मौके पर पहुँचे और अस्पताल में जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। केंद्रीय मंत्री ने मृतक के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि आरोपी चाहे कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही तो शुरू कर दी है लेकिन एक साथ इतने लोगों की हत्या और चुनावी रंजिश का ये खेल कहीं न कहीं प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है।

गौरतलब है कि घटना के बाद कारवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी पक्ष की तरफ से 17 लोगो को  गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दिल्ली ,चंडीगढ़,व् अन्य जिलों में भेजी गई है ,आरोपियों में दो हरियाणा पुलिस के जवान बताये जा रहे हैं। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए DCP भूपेंदर की निगरानी में SIT का गठन कर जाँच शुरू कर दी गई है। लेकिन घटना के बाद से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और गाँव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments