[bs-embed url=”https://youtu.be/eFy-qkfeil4″]https://youtu.be/eFy-qkfeil4[/bs-embed]
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और बदमाशों के मनसूबे को नाकाम करने के उद्देश्य से पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरी ने एक ऐसी योजना को साकार करने की पहल की है, जिसमे दिल्ली पुलिस को सांसद निधि से करोडो रुपये के CCTV कैमरे मुहैया कराये जायेंगे। इन सीसीटीवी कैमरों को दिल्ली के बॉर्डर इलाके के साथ-साथ मुख्य चौराहों पर भी लगाया जायेगा। इस पहल के तहत करीब एक करोड़ सत्तावन लाख रुपये के CCTV कैमरे दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बोर्डर पर लगाये जा चुके है। पूर्वी दिल्ली के विवेकानंद स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर और दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बटन दबाकर इस पहल की शुरुआत की। इस मौके पर केन्द्रीय ग्रृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा है की हम देश में किसी तरह की कोई भी अनहोनी नहीं होने देंगे और उन्होंने म्यामार के रोहिंग्या मुस्लिमों पर कहा की हमने काफी समय से उनको अपने यहाम आसरा दे रखा है, लेकिन अब उनको जल्द ही मुल्क छोड़कर जाना होगा क्योंकी यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा की उनको इस मुल्क में किसी भी तरह की कोई भी नागरिकता प्रमाण नहीं दिया जायेगा, क्योकि वे इस मुल्क के नहीं है इसलिए उनके लिए इस मुल्क में कोई जगह नहीं है।