Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यडांडिया नाइट से गुलजार हुआ एमराल्ड राजवाड़ा

डांडिया नाइट से गुलजार हुआ एमराल्ड राजवाड़ा

[bs-embed url=”https://youtu.be/2oJ2DTGxL9o”]https://youtu.be/2oJ2DTGxL9o[/bs-embed]

नवरात्रे आने में अभी चंद दिन बाकी हैं लेकिन दिल्ली में अभी से इसकी तैयारियाँ जोर शोर से शुरू हो गई हैं। नॉर्थ दिल्ली के राजवाड़ा , बाई एलेवेन कोर्स में आयोजित डांडिया नाइट का नजारा ही देख लीजिये। डांडिया की धुनों पर थिरकते लोग किस तरह मस्ती कर रहे हैं। लॉयंस क्लब , संतुष्टि फिनपैक और किटी कैट्स के द्वारा आयोजित इस डांडिया नाईट में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। महलनुमा इस बेंक्वेट की साज सज्जा और इसके बीच यहाँ आये लोगों का ये हुजूम, जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती थी। डांडिया नाईट में परफॉर्म करते कलाकार बाकायदा गुजरात से बुलाए गए थे और इन्होने अपने परफॉरमेंस से युवाओं के साथ साथ बड़े बुजुर्गों को भी डांडिया करने को मजबूर कर दिया। लायंस क्लब और किटी कैट्स जैसे नामी क्लब्स से जुड़े ये सैंकड़ों परिवार , इसी तरह के इवेंट्स आयोजित कर किसी भी अवसर को एक ग्रैंड सेलेब्रेशन बना देते हैं और इस डांडिया नाईट का नज़ारा भी कुछ ऐसा ही दिखा। मौज मस्ती और नाच गाने के साथ साथ इस डांडिया नाईट ने बच्ची का जन्मदिन भी यादगार बना दिया। समाज में इस तरह के कार्यक्रम और यहाँ आए सैंकड़ों की संख्या में लोगों का आपसी मेल जोल ,एक खुशनुमा माहौल तैयार करते हैं। जो आज के व्यस्त और तनाव भरे जीवन से बाहर निकल कर ज़िन्दगी को सही मायने में जीने के लिये बेहद जरूरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments