Friday, March 21, 2025
spot_img
Homeअन्यरोहिणी के सिद्धिविनायक मंदिर में गणेशोत्सव की धूम

रोहिणी के सिद्धिविनायक मंदिर में गणेशोत्सव की धूम

[bs-embed url=”https://youtu.be/RhZTrSks4Ac”]https://youtu.be/RhZTrSks4Ac[/bs-embed]

पूरे देश के साथ साथ आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में श्री गणेश महोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन इस बार राष्ट्रीय राजधानी भी गणेश उत्सव की धूम में पूरी तरह डूबी दिखी। पूरी दिल्ली में गणेश उत्सव पूरे धूम-धाम से मनाया गया। मधुबन चौक के पास रोहिणी में स्थित श्री सिद्धी विनायक मंदिर में भी भक्तों की भारी संख्या के साथ गणेश उत्सव मनाया गया। भक्तों ने सुबह से ही आना शुरु कर दिया। सर्व प्रथम पूज्यनीय देव महादेव के पुत्र श्री गणेश की पूजा आराधना में भक्तों ने शहद, दूध, दही, माखन, और घी के पंचामृत से श्री गणेश का अभिषेक किया। उसके बाद पूरे भाव के साथ सभी भक्तों ने मिलकर श्री गणेश की आरती की। हर साल की तरह इस साल भी सिद्धी विनायक मंदिर रोहणी मधुबन चौक में टेढ़ मन लड्डूओं का भोग लगाया गया। मंदिर में माहौल पूरी तरह से भगवान गणेश की भक्ति में डूबा था। 3 सितंबर को पूरे उल्लास और भक्ति भाव के साथ डांडिया और महाअभिषेक के बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा। 3 तारीख को होने वाला ये कार्यक्रम वाकई बहुत उत्साह से भरा होगा। अगले बरस तू जल्दी आना की भावना लेकर सभी भक्त पूरे भावों के साथ श्री गणेश विसर्जन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments