[bs-embed url=”https://youtu.be/ugRoFBOBqxc”]https://youtu.be/ugRoFBOBqxc[/bs-embed]
गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 7 साल के छात्र की हत्या के बाद दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में छात्रों के अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं ऐसी घटनाएं लगातार कम होने की बयाज बढते ही जा रहे हैं। रोहिणी के लांसर कॉन्वेट स्कूल में एक चार साल की मासूम बच्ची के गालों पर दिखाई दे रहे ये निशान काफी कुछ बयां कर रहा है। बच्ची के घर पर पहुंचते ही माता-पिता सन्नाटे में आ गये। बच्ची से जब मात-पिता ने पूछा कि उसकी ये हालत किसने की है, तो बच्ची ने बताया कि स्कूल की टीचर ने उसे मारा है। वहीं बच्ची की माता-पिता जब स्कूल प्रशासन और बस चालक से पूछताछ की तो कोई माकूल उत्तर नहीं मिला। साथ ही स्कूल प्रशासन ने अभिभावक को आगे से ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया। बच्ची के माता-पिता ने मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की है। साथ ही स्कूल प्रशासन इस मामले में मीडिया से कोई बात चीत करने से साफ इनकार कर दिया। अब अभिभावक को ये चिंता परेशान कर रही है कि बच्ची के साथ मारपीट किसने की।