Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

फरीदाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

[bs-embed url=”https://youtu.be/77UI3HmND6I”]https://youtu.be/77UI3HmND6I[/bs-embed]

फरीदाबाद में आज सुबह स्कूल जाते समय  बल्ल्भगढ़ के अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  11 वीं  कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रेक को पार करते समय हुई, फ़िलहाल जीआरपी ने छात्रा के शव को कब्जे में ले कर मामले जाँच में जुट गई है की यह मात्र हादसा है या आत्म हत्या। बताते चलें कि फरीदाबाद की राजीव कालोनी की रहने वाली 17 वर्षिय छात्रा कल्पना बल्ल्भगढ़ के अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी  स्कूल में 11 वीं कक्षा में  पढ़ती थी।  मृतक छात्रा के भाई की माने तो उसकी बहन आज सुबह करीब 7. 30 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी और दिन वह अपनी सहेलियों के साथ दूसरे रास्ते से जाती थी, लेकिन  आज वह अकेली यहाँ से जा रही थी तभी यह हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments