Thursday, March 27, 2025
spot_img
Homeअपराधपीतमपुरा डीडीए मार्केट में भीषण आग!

पीतमपुरा डीडीए मार्केट में भीषण आग!

[bs-embed url=”https://youtu.be/DXwixqYv8X8″]https://youtu.be/DXwixqYv8X8[/bs-embed]

आज सुबह दिल्ली के पीतमपुरा QU ब्लॉक की DDA मार्किट में भीषण आग लग गई, जिससे करीब पांच दुकानें जलकर खाक हो गई। हालांकि सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने जल्द है आग पर काबू पा लिया। लोगों की मानें तो सुबह का वक्त होने के कारण अधिकतर दुकानें बंद थीं, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया । साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें पांच दुकानों के सामान जल कर खाक हो गये। दरअसल आगामी नवरात्रा और अन्य त्योहारों के लिए दूकानदार ने दूकान सजाया था, लेकिन इस आगजनी में सब कुछ खाक हो गया। फिलहाल आग के कारणों की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments