[bs-embed url=”https://youtu.be/NJZxieu16t0″]https://youtu.be/NJZxieu16t0[/bs-embed]
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां फरीदाबाद सैक्टर 22 में एक तेज रफ्तार ट्रक अपना संतुलन खो बैठा और एक दुकान में जा घुसा जिससे दुकान में काफी नुकसान हो गया, लेकिन गनीमत ये रही कि दुकान की मालकिन और उसके बेटा बाल-बाल बच गए। उनके मुताबिक उन्होंने 5 मिनट पहले ही दुकान बंद की थी जिससे उनके साथ होने वाला बड़ा हादसा टल गया। दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसा दिखाई दे रहा यह वही ट्रक है जिसकी तेज रफ्तार के कहर से दुकान की मालकिन और उसका बेटा बाल -बाल बच गए। दुकान की मालकिन सुमन के मुताबिक वो घर दुकान के पीचे बने अपने गर में गए ही थे कि बहुत तेज आवाज आई और बाहर आकर देखा तो उनकी दुकान में ट्रक घुसा हुआ था। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर तो बाल बाल बच गया लेकिन कंडक्टर को गम्भीर चोटे आई है फिलहाल कंडक्टर को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । वही कंडेक्टर की माने तो ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसकी वजह से ट्रक अनबैलेंस हो गया और ट्रक दुकान में जा घुसा। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी